Category Archives:  Spiritual

आखिर क्यों इस मंदिर को घी से नहलाने पर बहने लगती हैं नदी..जानिए...

Apr 10 2019

Posted By:  Amit

भारत देश में मंदिर अपने अलग - अलग रिवाजों से पहचाने जाते हैं | हर मंदिर का एक अलग रिवाज होता है, ऐसा ही एक मंदिर गुजरात में स्तिथ है जिसे घी से धोया जाता हैं | आपको को भी जानकर हेरानी हुई होगी कि जहां कई लोगों को खाने को घी नहीं मिलता वहा मंदिर को घी से नहलाया जाता हैं | आपको बता दें यह मंदिर गुजरात के गांधीनगर में रूपल गांव में मौजूद है इस मंदिर को वरदायिनी देवी मंदिर के नाम से जाना जाता हैं | 


गांधीनगर गुजरात के इस मंदिर को श्रद्धालुओं द्वारा जब घी ने नहलाया जाता है तो मानों ऐसा लगता है कि मंदिर से घी की नदी बह रही हो | इस मंदिर के पुजारी का कहना है कि मंदिर को घी से धोने की यह परम्परा बहुत पुरानी है, यहां के बुजुर्ग लोगों के अनुसार मंदिर को घी से नहलाने पर वरदायिनी देवी सब पर अपनी कृपा बनाये रखती है और ऐसा करने से मंदिर की पवित्रता बनी रहती हैं | घी से नहलाने की यह परम्परा पल्ली महोत्सव और नवरात्रा के समय सम्पन की जाती हैं, घी से नहलाने की यह परम्परा देखने को बनती है इस अवसर पर मंदिर में लोगों की भीड़ लगी रहती है, यहां के स्थानीय लोगों के अलावा अन्य दूसरे राज्यों से भी लोगों की माता के प्रति श्रद्वा देखने को मिलती हैं |
 

बताया जाता है कि नवरात्रा की नवमी के मौके पर लकड़ी का बना रथ पुरे गांव में घुमाया जाता हैं | इस रथ के अंदर बने पांच सांचो में अखंड ज्योति जलाई जाती है उस ज्योति को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिलता हैं | घी से नहलाने पर माँ लोगों की सारी समस्याओं का निवारण करती हैं और माँ को सच्ची श्रद्धा से घी से नहलाया जाता हैं, 2017 के वर्ष में मंदिर को 2 करोड़ के शुद्व से नहलाया गया था | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर